गठबंधन तलाशते-तलाशते बागियों के साथ चल पड़ी समाजवादी पार्टी!

भोपाल
मध्य प्रदेश में गठबंधन की संभानाओं को तलाशते-तलाशते खाली हाथ रह गई समाजवादी पार्टी अब बागियों के सहारे अपनी सियासी ज़मीं तलाश रही है. यादव परिवार के सदस्य उत्तर प्रदेश से सटे एमपी के इलाके में बीजेपी के बागियों के लिए प्रचार कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के इटावा से सटे एमपी के भिंड में बीजेपी के बागी नरेंद्र सिंह कुशवाह का प्रचार कर रहे ये हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के भतीजे अंशुल यादव इटावा जिला पंचायत के अध्यक्ष अंशुल यादव नरेंद्र सिंह के लिए भिंड विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर न केवल उनके लिए बल्कि समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
दरअसल यूपी का यादव परिवार बागियों के सहारे मध्य प्रदेश में अपनी सियासी जमी तलाश रहा है. नरेंद्र सिंह कुशवाह मौजूदा वक्त में बीजेपी के भिंड से विधायक थे लेकिन बीजेपी से टिकट न मिलने पर बागी हो गए और अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं और समाजवादी पार्टी को अब इन्हीं बागियों का सहारा है. हालांकि बीजेपी की मानें तो बागियों के साथ से एसपी की नैया कभी पार नहीं लगेगी.
समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में अलग अलग पार्टियों के साथ गठबंधन की जुगत में थी. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को परवान भी चढ़ाया लेकिन ये बातें चुनाव आते आते काफूर हो गईं. नतीजा अब यादव परिवार बागियों के सहारे एमपी में अपनी सियासी ज़मीन तलाशने की कोशिश में है.