गर्मी का सितम जारी, मध्य प्रदेश के नौगांव का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
नौगांव
देश भर में गर्मी का सितम जारी है. मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. यहां नौगांव में पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया. यहां 1995 के बाद पहली बार इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. यह तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री ज्यादा है. इससे बस थोड़ा कम छतरपुर में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. राज्य के बाकी के शहरों में भी ऐसी ही गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बहुत जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा है. ट्रैफिक कम देखने को मिल रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बेचैन होने लगे हैं.
सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर का तापमान 47.8 डिग्री, दमोह में 47.2 डिग्री, सतना में 47.1 डिग्री, गुना में 46.8 डिग्री, रीवा में 46.6 डिग्री, राजगढ़ में 46.4 डिग्री, रायसेन में 46.2 डिग्री और सागर व साजापुर में 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
गर्मी के सितम को देखते हुए मध्य प्रदेश के 12 जिलों भिंड, छतरपुर, मुरैना, श्योपुर, दतिया, गुना, खरगोन, ग्वालियर, सतना, दमोह, रीवा और उमरिया में रेड अलर्ट जारी जारी कर दिया गया है.
वहीं प्रदेश के 27 जिलों बुरहानपुर, अशोकनगर, शाजापुर, धार, आगर, शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, सागर, टीमकगढ़, नरसिंहपुर, बैतूल, रायसेन, पन्ना, सीधी, शहडोल, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, खंडवा, सिंगरौली, जबलपुर, कटनी, मंडला, सीहोर और बड़वानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.