गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स 182 और निफ्टी 52 अंक टूटा
![गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स 182 और निफ्टी 52 अंक टूटा](https://bhavtarini.com/uploads/images/2018/12/sensex-2-rt.jpg)
आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 182.47 अंक यानि 52.30 प्रतिशत गिरकर 36,087.60 पर और निफ्टी 52.30 अंक यानि 0.48 प्रतिशल गिरकर 10,836.05 पर खुला।
सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों की शुरूआत अच्छी रही। सेंसेक्स 307.14 अंक (0.85%) और निफ्टी 82.90 अंक (0.77%) की तेजी के साथ क्रमशः 36,270.07 और 10,888.35 पर बंद। वहीं शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 179.93 अंकों की वृद्धि के साथ 36,142 पर खुला, निफ्टी 47 अंक उछल 10,853 पर खुला। शेयर बाजार को मेटल, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में खरीददारी से खासा सपोर्ट मिल रहा है।