चुनाव ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी की मौत, 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

चुनाव ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी की मौत, 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

इंदौर
मध्य प्रदेश में इंदौर के नेहरु नगर इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक पीठासीन अधिकारी का नाम कैलाश पटेल है और शासकीय सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ थे. जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.

विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए महू में शासकीय विद्यालय में कैलाश पटेल की ड्यूटी लगी थी, लिहाजा मंगलवार को दिन में ही उन्होंने आमद दे दी थी, और बुधवार सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए वह तैयार हो रहे थे. उसी दरमियान वह अचानक बेहोश हो गये. गंभीर अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस ने मामले मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पोस्टपार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.