आचार संहिता उल्लंघन मामले में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी पर FIR दर्ज

आचार संहिता उल्लंघन मामले में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी पर FIR दर्ज

इंदौर
 खजराना गणेश मंदिर में मूर्ति पर भाजपा के झंडे से बना चोला चढ़ाने के मामले में प्रत्याशी  शंकर लालवानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं| बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। थाना खजराना में भाजपा प्रत्याशी लालवानी औऱ खजराना मन्दिर के पुजारी अशोक भट्ट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। धारा 188 के अलावा धार्मिक संस्था (दुरुपयोग का निवारण) अधिनियम की धारा 7 व 3A के तहत उक्त एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल, जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि हमने खजराना मंदिर मामले की जांच के बाद पाया है कि इसमें आदर्श आचार संहिता की शर्तों का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित भारतीय दंड विधान के प्रावधानों के साथ धार्मिक संस्था दुरुपयोग निवारण अधिनियम 1988 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।

गौरतलब है कि लालवानी ने 29 अप्रैल को इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान को भाजपा के झंडे वाले वस्त्र अर्पित किए थे। जबकि चुनाव आयोग ने धर्म के नाम पर चुनावी कार्य करने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है। इस मामले में शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद लालवानी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था| जिसमे लालवानी ने कहा कि मैं तो मंदिर में पूजा कर रहा था। पीछे से किसी ने पूजा की टोकनी दी जिसमें चोला था। मैंने यह टोकनी गणेशजी के पास रख दी। न तो यह चोला मेरा था, न मैंने चढ़ाया। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मिले वीडियो को मैंने देखा है। मैं तो वहां पूजा और अभिषेक कर रहा था। चोला किसी और का था जिसे पंडितजी ने चढ़ाया। लालवानी ने यह जवाब जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईर दर्ज की गई है|