जमीन विवाद में हिंसक झड़प, 5 महिलाओं समेत 15 लोग जख्मी
मधुबनी
बिहार के मधुबनी जिले में जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इसमें दोनों पक्षों के 15 लोग जख्मी हो गए. घायलों में 3 बच्चों के अलावा 5 महिलाएं भी शामिल हैं.
हिंसक झड़क के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए मधेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां पर सभी का इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी जिसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
घटना मधुबनी के मधेपुर थाना इलाके स्थित पचही गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक, जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद हिंसक मारपीट में तब्दील हो गया. मधेपुर थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों पक्षों का बयान लेने के बाद 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है.