टीईटी की परीक्षा देने जा रहे 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत

टीईटी की परीक्षा देने जा रहे 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत

ललितपुर
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में टीईटी की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा सदर कोतवाली पिसनारी बाग इलाके में हुआ है। वहीं आस-पास के ग्रामीणों हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि, यूपी टीईटी 2018 रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में हो रही है। इस बार टीईटी की परीक्षा में करीब 17.83 लाख अभ्यर्थी शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।