तमिलनाडु: हेडफोन लगाकर सो गई महिला, करंट लगने से गई जान

चेन्नै
म्यूजिक के शौकीन लोगों को अक्सर हेडफोन पर गाने सुनते हुए सोने की आदत होती है लेकिन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में यह गलती एक महिला पर भारी पड़ गई। 46 वर्षीय यह महिला हेडफोन लगाकर सो गई, जिसके बाद करंट लगने से उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान फातिमा के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार की है जब कंथूर में फातिमा के पति ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी। शक होने पर उसके पति ने शोर मचाया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने ही इसकी सूचना कंथूर पुलिस को दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा करंट
पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की। अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला की जान करंट लगने से गई। अधिकारी ने बताया, 'महिला शनिवार रात हेडफोन लगाकर सो गई थी और शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से उसे करंट लग गया।'