तेंदुआ की खाल तथा नाखून के साथ 2 गिरफ्तार

तेंदुआ की खाल तथा नाखून के साथ 2 गिरफ्तार

 

 

मंडला

 कान्हाटाइगर रिज़र्व की विशेष टीम ने तेंदुआ की खाल एवं एक नग तेंदुआ का नाखून उंगली सहित जप्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को बालाघाट जिले के बैहर मुक्की मार्ग पर मोहगांव दान कक्ष क्रमांक 1091 बीट उमरदोनी, परिक्षेत्र खापा में बोरी में तेंदुआ की खाल एवं एक नग तेंदुआ का नाखून उंगली सहित ले जाते हुए पकड़ा गया। कान्हा टाइगर रिज़र्व के पार्क अधीक्षक सुधीर मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो लोग तेंदुआ की खाल एवं नाखून लेकर कहीं जा रहे है। सूचना मिलते ही पार्क की विशेष टीम हरकत में आई और योजनाबद्ध तरीके से घेरकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे बरामद तेंदुआ की खाल एवं एक नग तेंदुआ का उंगली सहित नाखून जप्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक छत्तीसगढ़ के कवर्धा और दूसरा मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले का है। इनमे शिवराम वल्द बाबूराम यादव साकिन तेलियापानी धोबे थाना कुगदुर तहसील पंडरिया जिला कबीरधाम कवर्धा छत्तीसगढ़ एवं आनंद वल्द प्रसादीदास सोनवाने साकिन पुरानी डिंडोरी वार्ड क्रमांक 15 जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश शामिल है। पार्क टीम को शक है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के सम्बन्ध अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए है। फिलहाल आरोपियों को वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर पूंछताछ की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में सुधीर मिश्रा पार्क अधीक्षक कान्हा, देवेश खराड़ी परिक्षेत्र अधिकारी खापा कान्हा,आशीष मोहन राय परिसर रक्षक उमरदोनी,देवी ठाकरे वन रक्षक, रमेश ओझा वनरक्षक, खुशीराम बिसेन चालक, भूपेंद्र ठाकरे श्रमिक, दोहाराम ठाकरे श्रमिक, टेकराम यादव चालक, विनोद कुसरे श्रमिक, तुलसी बिसेन, विक्रम श्रमिक और रमेश श्रमिक की उल्लेखनीय भूमिका रही।