अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव ने दी छिंदवाड़ा कलेक्टर शर्मा को क्लीनचिट

अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव ने दी छिंदवाड़ा कलेक्टर शर्मा को क्लीनचिट


छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हेलीकॉप्टर को शाम पांच बजे के बाद उतरने की अनुमति नहीं दिए जाने के मामले में अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी है। उधर छिंदवाड़ा कलेक्टर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की शब्दावली को लेकर आईएएस एसोसिएशन द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने संबंधी पत्र आज तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पास नहीं पहुंचा है।
छिंदवाड़ा में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के चुनावी सभा में बयान के बाद बचे सियासी बवाल को लेकर कल कांग्रेस-भाजपा दोनों ने ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत की थी। अध्यात्म विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को इसकी जांच का जिम्मा सौपा गया था। श्रीवास्तव ने अपना जवाब सीईओ कांताराव को भेज दिया है। एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने हेलीकॉप्टर को उतरने और उड़ने की अनुमति के संबंध में छिंदवाड़ा कलेक्टर द्वारा की गई कार्यवाही को उपयुक्त पाया है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने के लिए जो राज्य शासन के नियम तय है उनके अनुसार कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए सही निर्णय लिया। इस मामले में वे कहीं से भी पक्षपात करने के दोषी नहीं है।