तेलंगाना: बीजेपी की 'भूमिका' पर ओवैसी की चोट, कहा- अकेले सरकार बनाएगी TRS

तेलंगाना: बीजेपी की 'भूमिका' पर ओवैसी की चोट, कहा- अकेले सरकार बनाएगी TRS

 
नई दिल्ली   
 
तेलंगाना विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है. एग्जिट पोल के बाद सूबे का सियासी पारा उस समय बढ़ गया, जब बीजेपी ने त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताते हुए अगली सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का दावा कर दिया.

बीजेपी के इस दावे पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि टीआरएस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. बीजेपी का दावा गलत है. हमें रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए. मैं प्रजा कुटमी (टीडीपी, कांग्रेस समेत चार दलों का गठबंधन) में शामिल होने के कांग्रेस के न्योते पर कुछ नहीं बोलना चाहूंगा.

बता दें, बीजेपी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा था कि हम एक दशक के बाद पहली बार अकेले चुनाव लड़े हैं. हम जीतने के लिए चुनाव लड़े हैं. भाजपा सरकार में शामिल होगी. भाजपा के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती. नतीजे आने के बाद क्या होगा, हम इस बारे में सोचेंगे.

उन्होंने दावा किया था कि भाजपा तेलंगाना में एक मजबूत दल बनकर उभरी है और इससे उसके मत प्रतिशत और सीटों की संख्या में बहुत बढोतरी होगी.

उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर जिनमें उनके हवाले से कहा गया कि खंडित जनादेश की स्थिति में भाजपा, टीआरएस को समर्थन देगी, उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणियों को अलग तरीके से लिया गया.