देर से पहुंचीं योगी की मंत्री, रात 8 बजे तक भूख से परेशान रहे स्कूली बच्चे
बहराइच
सब पढ़ें- सब बढ़ें का नारा देकर नौनिहालों को स्कूल में दाखिला तो ज्ञान देने के लिए कराया जाता है, लेकिन कभी-कभी इसके इतर भी कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाई दे जाती हैं, जो पूरी व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर देती हैं.
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के रात्रि प्रवास के कार्यक्रम के दौरान उनके स्वागत के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया गया था. लेकिन इनमें से कई बच्चों को खाना भी नसीब नहीं हुआ और बच्चे भूख से रोते बिलबिलाते रहे. हालांकि मीडिया द्वारा मामले की जानकारी के बाद अनुपमा जायसवाल ने जांच की बात कही है.
दरअसल, बहराइच में शुक्रवार रात सूबे की बेशिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल अपनी विधानसभा बहराइच सदर अंतर्गत इटौंझा गांव के प्राथमिक विद्यालय में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों संग चौपाल और रात्रि प्रवास के कार्यक्रम में शामिल हुईं. वे रात को तकरीबन 8 बजे उस कार्यक्रम में पहुंची. बताया जा रहा है कि वे तय शुदा समय से नहीं पहुंची. शेड्यूल के मुताबिक स्कूली बच्चों ने मंत्री के समक्ष सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और फिर स्वागत गीत गाया.
वहीं कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर रात के अंधेरे में नंगे पांव कुछ बच्चे ऐसे भी मिले जिन्होंने योगी सरकार की इस पूरी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए. रात के अंधेरे में बिना अपने मां-बाप की मौजूदगी के, बिना किसी सुरक्षा के सड़क पर रोते बिलखते बच्चों का कहना था कि उन्हें इस कार्यक्रम के बुलाया गया था.
बेसिक शिक्षा मंत्री के स्वागत में भूखे रहे बच्चे
बच्चों का कहना है कि स्कूल की मैडम ने उन्हें बुलाया था. अब ऐसे में मंत्री के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को वहां बुला तो लिया गया लेकिन किसकी सुरक्षा में वहां बुलाया गया और आखिर क्यों? इन सवालों का जवाब जब बेशिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है, उसे इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
दलितों के घर मच्छर काटने को लेकर दिया था बयान
बता दें कि हाल ही में अपने बयान को लेकर अनुपमा जायसवाल काफी चर्चा में रहीं. बीजेपी नेताओं के दलितों के घर जाकर भोजन करने का सिलसिला जारी है, इसी के साथ पार्टी को तमाम विवादों का भी सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में योगी सरकार में मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि रात भर मच्छर काटने के बावजूद भी मंत्री गांवों में जा रहे हैं. हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मुझसे पूछा गया था कि दलितों के घर जाने के दौरान हम लोग मच्छरों से दूर रहने के लिए एसी या कूलर का इस्तेमाल करते हैं और बाहर से भोजन मंगवाते हैं. इसके जवाब में मैंने कहा कि यह सच नहीं है और हम भी उसी हालात में रहते हैं जिसमें यह लोग रहते हैं, फिर चाहे हमें मच्छर ही क्यों न काटें.'