पति और बच्चों संग हांगकांग में रहती हैं लीजा हेडन

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस लीजा हेडन अपने पति डीनो ललवानी और दोनों बच्चे जैक और लियो के साथ हांगकांग में रहती हैं। ऐक्ट्रेस जिस घर में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं, वह काफी खूबसूरत है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस लीजा हेडन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपने और फैमिली के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। लीजा हेडन अपने पति डीनो ललवानी और दोनों बच्चे जैक और लियो के साथ हांगकांग में रहती हैं। ऐक्ट्रेस जिस घर में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं, वह काफी खूबसूरत है। साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में लीजा हेडन ने 'स्टे ऐट होम' के नाम से सीरीज स्टार्ट की थी। वह इस सीरीज में अपने फैंस के साथ अपनी डेली रूटीन के बारे में बताती थीं। लीजा हेडन इस सीरीज के साथ ही अपने स्टाइलिश और लग्जीरियस घर की फोटोज और वीडियो भी पोस्ट करती थीं।
तीसरी बार मां बनने जा रहीं लीजा लीजा हेडन ने हाल ही सोशल मीडिया पर बताया था कि वह तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने एक वीडियो पर शेयर कर अपने फैंस को गुड न्यूज दी थी। लीजा हेडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह कह रही हैं, 'आलस की वजह से वह अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को नहीं दे पाईं।' लीजा हेडन वीडियो शूट करने के दौरान बेटे जैक से कहा क्या तुम लोगों को बता सकते हो कि मम्मी की टमी में क्या है? इस पर जैक बोलता है कि बेबी सिस्टर।
लीजा ने 2016 की थी शादी लीजा हेडन ने 2016 में डीनो ललवानी के साथ शादी की थी। 2017 में उन्होंने बड़े बेटे जैक और 2020 में दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया था। फिल्म 'आइशा' से बॉलिवुड डेब्यू लीजा हेडन ने फिल्म 'आइशा' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो 'हाउसफुल 3', 'द शौकीन्स', रास्कल्स, 'क्वीन', 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।