पॉलिटेक्निक कॉलेजों के संविदा प्राध्यापकों को नियमित करने का आदेश

पॉलिटेक्निक कॉलेजों के संविदा प्राध्यापकों को नियमित करने का आदेश

बिलासपुर
हाईकोर्ट ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में संविदा में कार्यरत प्राध्यापकों को योग्यता के आधार पर नियमित करने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता विनोद जोशी, टुकेश सिंह ठाकुर, के. खान, शालनी गुप्ता व आशीष जामुलकर समेत 28 संविदा प्राध्यापक के पद पर आठ-नौ वर्ष से कार्यरत हैं।

हर साल नया आवेदन लेकर इन्हें संविदा नियुक्ति दी जा रही है। याचिकाकर्ताओं ने नियमित करने की मांग की थी। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच से याचिका खारिज होने पर डीबी में रिट अपील की। इसमें सुप्रीम कोर्ट का न्याय दृष्टांत रखा गया।

इसके अनुसार पद रिक्त होने पर संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना है। चीफ जस्टिस की डीबी ने पद रिक्त होने, याचिकाकर्ताओं के लंबे समय से संविदा में कार्यरत होने व उनके खिलाफ शिकायत न मिलने के आधार पर नियमित करने का आदेश दिया है।