प्रदेश में कोई सत्ताविरोधी लहर नहीं है: नंद कुमार चौहान

kamlesh pandey छतरपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने कहा कि न तो प्रदेश में सत्ताविरोधी लहर है और न ही देश में कोई सत्ताविरोधी लहर है। 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बनाएगी। भाजपा द्वारा पिछले 15 वर्षों में विकास के जो कार्य किए गए हैं उन्हीं कार्यों के आधार पर मुख्यमंत्री आगामी दिनों में जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंचेंगे और जनता उन्हें भरपूर प्रेम देने के लिए तैयार बैठी है। खण्डवा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चौहान बुधवार को छतरपुर के प्रवास पर थे। संगठन से जुड़ी बैठक करने एवं जन आशीर्वाद यात्रा की समीक्षा करने के लिए वे छतरपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शहर के पत्रकारों से एक संक्षिप्त चर्चा में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए लेकिन भाजपा इसे प्रदेश के घोषणा पत्र में शामिल करती है या नहीं इस पर वे कुछ नहीं कह सकते। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और नौकरियों के अभाव में युवाओं द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। मप्र में बढ़ते अपराध और महिला अत्याचारों को लेकर उनके पास निंदा के अलावा कोई ठोस जवाब नहीं था। इस पत्रकारवार्ता के दौरान उनसे छतरपुर में महिला बाल विकास विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और कुपोषित बच्चों की संख्या बढऩे का सवाल भी पूछा गया जिसे उन्होंने काल्पनिक करार दिया और कहा कि ऐसा मामला है तो प्रमाण सहित भेजें। नौकरशाही के हावी होने और जनप्रतिनिधियों के कमजोर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब झूठी बातें हैं। भाजपा के नेताओं की पूछ-परख बरकरार है। इस पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू, उपाध्यक्ष जयराम चतुर्वेदी, महामंत्री पप्पू चौरसिया, मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह बुन्देला, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष छविलाल पटेल सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।