मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने की सौजन्य भेंट
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज उनके निवास कार्यालय में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौतम को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, नागरिक सुरक्षा और पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आधुनिक तकनीकों के समुचित उपयोग, जनसहभागिता और अनुशासित पुलिसिंग के माध्यम से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने पर बल दिया।
5 लाख से ज्यादा की मधुमेह स्क्रीनिंग, 62 हजार पॉजिटिव मिले
प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से ऐसे रोगियों को चिन्हित किया जाना संभव हुआ है, जो किसी न किसी कारण से स्वास्थ्य जांच नहीं कराने के कारण विभिन्न रोगों से ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि डेढ़ माह तक आयोजित किए गए इन शिविरों में कुल 12 लाख 82 हजार से अधिक लोग उपस्थित हुए। इनमें 30 से अधिक उम्र के 5 लाख से अधिक मरीजों की मधुमेह स्क्रीनिंग में 62 हजार से अधिक लोग प़ॉजिटिव मिले। इसी प्रकार इस आयु वर्ग के 5 लाख 25 हजार से अधिक मरीजों की बीपी स्क्रीनिंग में 68 हजार से अधिक लोग बीपी संबंधी परेशानी से पीड़ित मिले हैं।
4 लाख 50 हजार से ज्यादा की कैंसर स्क्रीनिंग, 8 हजार संभावित रोगी मिले
श्रीमती राठौड़ ने बताया कि 2 लाख 73 हजार से अधिक लोगों की ओरल कैंसर स्क्रीनिंग में 5299 तथा 1 लाख 17 हजार 409 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग में 1799 एवं लगभाग 60 हजार मरीजों की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग में 912 संभावित सर्वाइकल कैंसर रोगी मिले हैं। उन्होंने बताया कि 1 लाख 39 हजार मरीजों के नाक, कान तथा गला संबंधी रोगों की स्क्रीनिंग में 35 हजार से ज्यादा तथा 1 लाख 36 हजार से ज्यादा दंत व मुंह की बीमारी स्क्रीनिंग में करीब 40 हजार संभावित रोगी पाए गए हैं।
16 हजार गर्भवती का टीकाकरण, 4500 को चश्मे वितरित
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि शिविरों में 44 हजार से ज्यादा गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई और 16 हजार से ज्यादा गर्भवतियों को टीका लगाया गया। कुल 1 लाख 32 हजार से अधिक योग्य दम्पत्तियों को परिवार कल्याण साधन उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि 31 से अधिक मोतियाबिंद मरीज एवं रिफ्रेक्टिव एरर के 38,875 मरीजों को आवश्यक उपचार-परामर्श उपलब्ध कराया गया है। साथ ही लगभग 4,500 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए हैं।
81 हजार की टीबी स्क्रीनिंग, 1500 से ज्यादा पॉजिटिव मिले
निदेशक जनस्वास्थ्य ने बताया कि 81,774 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गयी, इनमें 1,518 लोग टीबी प़ॉजिटिव मिले। उन्होंने बताया कि शिविरों में निक्षय पोषण योजना के तहत 8,651 रोगियों को लाभान्वित किया गया। कुष्ठ रोग के लिए 30,818 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। शिविरों में विभिन्न रोगों से ग्रसित पाए गए 6,53,249 मरीजों को एलोपैथी पद्धति एवं 1,89,761 मरीजों को आयुष पद्धति से उपचारित किया गया। टेलीकन्सल्टेशन के माध्यम से सुपरस्पेशिलिटी चिकित्सकीय परामर्श से 13,749 मरीजों तथा 19,847 मरीजों को स्पेशिलिटी चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया है।
1 लाख 68 हजार की आभा आईडी बनाई
शिविर में कुल 82,136 लोगों की आभा ई-केवाईसी की गयी एवं 60,992 लोगों को ई-केवाईसी कार्ड वितरित किए गए। इसी प्रकार कुल 1,68,433 लोगों की आभा आईडी तैयार कर प्रिंट उपलब्ध कराए। साथ ही 1,93,099 महिला-पुरुषों का आभा एप पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया। कुल 9,253 स्वास्थ्य कार्मिकों की एचपीआईडी तैयार की गयी। मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब द्वारा 3,729 खाद्य सेम्पल लेकर मौके पर जांच की गयी। इसी प्रकार 906 खाद्य कारोबारियों या लोगों का रजिस्ट्रेशन तथा 309 को लाइसेंस जारी किए गए। कैंसर वैन द्वारा 3,607 लोगों को लाभान्वित किया गया।