मतदान से पहले आम आदमी पार्टी में भगदड, 8 विधायकों ने कहा अलविदा

मतदान से पहले आम आदमी पार्टी में भगदड, 8 विधायकों ने कहा अलविदा

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मतदान करीब आते ही आम आदमी पार्टी में भगदड मच गई है। पार्टी के आठ विधायकों ने शुक्रवार (31 जनवरी) को एक साथ इस्तीफा दे दिया। विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पांच दिन पहले त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार, महरौली से विधायक नरेश यादव, कस्तूरबानगर से विधायक मदन लाल, पालम से विधायक भावना गौड़ और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने आप का साथ छोड दिया।

टिकट कटने से नाराज थे विधायक

बता दें कि पार्टी के जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, उनको इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया, जिसके चलते वे नाराज चल रहे थे।

इन्होंने छोडा साथ

1. भावना गौड़, पालम 
2. नरेश यादव, महरौली
3. राजेश ऋषि, जनकपुरी
4. मदन लाल, कस्तूरबा नगर 
5. रोहित महरौलिया, त्रिलोकपुरी
6. बी एस जून, बिज़वासन
7. पवन शर्मा, आदर्श नगर
8. गिरीश सोनी, मादीपुर

अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए

रोहित कुमार ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ''आपकी बात पर भरोसा करके मेरे समाज ने एकतरफा आपको समर्थन दिया जिसके बूते पर दिल्ली में तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। बावजूद इसके ना तो ठेकेदारी प्रथा बंद हुई और ना ही 20-20  साल से कच्ची नौकरी पर काम करने वाले लोगों को पक्का किया गया । राजनीतिक महात्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए मेरे समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।''

पार्टी में भरोसा खत्म: भावना गौड़

मदन लाल ने विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के नाम चिट्ठी में लिखा, ''मैंने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता त्यागने का फैसला किया है। मैं मेरे कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार जताता हूं।'' भावना गौड़ ने केजरीवाल की चिट्ठी में लिखा, "मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। मेरा आप में और पार्टी में भरोसा खत्म हो गया है।''

भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बन गई है आप: राजेश ऋषि

जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने भी आप पर गंभीर आरोप लगाए और इस्तीफे में लिखा, ''अन्ना आंदोलन से जन्मी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल  द्वारा बनाई गई आम आदमी पार्टी  जो अब भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बन गई है जिसे में बड़े दुखी मन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।''

पार्टी में ईमानदारी नजर नहीं आ रही: नरेश यादव 

नरेश यादव अपने इस्तीफे की चिट्ठी में लिखते हैं, ''मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ही ज्वाइन की थी लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने 100 फीसदी ईमानदारी से महरौली में काम किया। दिल्ली की जनता जानती है कि आप भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।''

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार