अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में राजस्थान पवेलियन हुआ शुरू
![अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में राजस्थान पवेलियन हुआ शुरू](https://bhavtarini.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a604586bf4b.jpg)
कल होगी राजस्थानी लोक कलाकार मामे खान की प्रस्तुति
जयपुर। हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत ने 38 वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान शेखावत ने मेले में राजस्थान पैवेलियन का दौरा किया। शेखावत ने राजस्थान पवैलियन में लगे यूनेस्को हैरिटैज मोनिमेंट्स की तारीफ की।
सूरजकुंड मेले में 7 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले मेले में रात के समय 18 लाइव इवेंट्स होंगे। शनिवार को राजस्थान के लोक कलाकार मामे खान का इवेंट रहेगा। इस बार सूरजकुंड मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. ओडिशा और मध्य प्रदेश इस बार मेले के दो थीम राज्य हैं। सूरजकुंड मेला दुनिया का सबसे बड़ा शिल्प मेला बन चुका है, जो भारत की समृद्ध कला परंपराओं को संजोए हुए है।
1987 में शुरू हुआ ये शिल्प मेला कारीगरों को सीधा बाजार उपलब्ध कराकर उनकी आजीविका को सशक्त बनाने और भारत सरकार के वोकल फॉर लोकल तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ये मेला छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए एक लॉन्च पैड की तरह काम करता है। मेला विशेषतौर पर महिला उद्यमियों को उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद रहा है. जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है।