प्रैक्टिस मैच में दमदार प्रदर्शन कर उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की टेंशन 

प्रैक्टिस मैच में दमदार प्रदर्शन कर उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की टेंशन 

नई दिल्ली
 काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से भारतीय टीम मैनजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है। मैच के दूसरे दिन सिराज ने 2 तो उमेश ने तीन विकेट अपने नाम किए। उमेश खासतौर पर बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान को क्लीन बोल्ड किया। उमेश-सिराज ने घातक गेंदबाजी करके इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री के लिए इन दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन को नजरअंदाज करना कतई आसान नहीं होगा। 

मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे काउंटी सिलेक्ट इलेवन की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 9 विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं।  4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम किस पेस अटैक के साथ मैदान पर उतरेगी अभी यह तय नहीं है। माना जा रहा है कि टीम ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी पर कम से कम पहले टेस्ट मैच में भरोसा दिखा सकती है। लेकिन प्रैक्टिस मुकाबले में उमेश और सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी ने टीम मैनेजमेंट की परेशानियों में अब इजाफा कर दिया है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी भारतीय टीम ने उमेश-सिराज को मौका नहीं दिया था। जसप्रीत बुमराह की हालिया फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है। काउंटी टीम के खिलाफ जारी प्रैक्टिस मैच में भी बुमराह महज एक ही विकेट अपने नाम कर सके हैं। वहीं, डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी बुमराह अपनी लाइन लेंथ से भटके हुए ही नजर आए थे।