फेस अनलॉक फीचर के साथ Coolpad Cool 3 लॉन्च, कीमत 5999 रुपये
चीन की स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Coolpad Cool 3 लॉन्च कर दिया है। ड्यूड्रॉप नॉच, ऐंड्रॉयड पाई, फेस अनलॉक फीचर, ग्लॉसी पैक पैनल डिजाइन जैसी कई खूबियों वाले इस फोन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। जानें इसके सारे फीचर्स और उपलब्धता के बारे में...
कूलपैड कूल 3 में 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 90 पर्सेंट है। ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा कोर Unisoc प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 1.3GHz है। इसमें 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
बात करें कैमरे की तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कूलपैड कूल 3 लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है। फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है। 6,000 रुपये से कम कीमत में पेश किए गए इस फोन में फेस अनलॉक फीचर के साथ ही बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बात की जाए डिजाइन की तो फोन में खूबसूरत कलर का ग्लॉसी पैक पैनल दिया गया है। कूलपैड कूल 3 मिडनाइट ब्लू, ओशन इंडिगो, टील ग्रीन और रूबी ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इस हफ्ते के अंत तक यह ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ऑफलाइन स्टोर्स पर यह बिक्री के लिए कब से उपलब्ध होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।