फैक्ट्री में कर्मचारियों को हुआ था कैंसर, सैमसंग ने 95-95 लाख मुआवजे के साथ मांगी माफी
सोल
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को उन कर्मचारियों से माफी मांग ली, जिन्हें सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियों में काम करने के दौरान कैंसर हो गया था। इस तरह कई साल पुराना यह विवाद खत्म हो गया है। कंपनी के को-प्रेजिडेंट किम कि-नम ने कहा, 'हम उन कर्मचारियों और उनके परिजनों से माफी मांगते हैं, जिन्हें कैंसर हुआ था। हम अपनी सेमीकंडक्टर और एलसीडी फैक्ट्रियों में स्वास्थ्य के जोखिम को उचित ढंग से संभालने में नाकाम रहे।'
अभियान समूहों के मुताबिक, सैमसंग की फैक्ट्रियों में काम करने वाले करीब 240 लोग काम करने की परिस्थितियों की वजह से बीमार हो गए। इनमें से करीब 80 की मौत हो गई। बीमार कर्मचारियों और उनके पक्ष में अभियान चलाने वाले समूहों ने सैमसंग के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। कुछ दावेदार तो 1984 में बीमार हुए थे। इस महीने सैमसंग ने डील के तहत हर पीड़ित कर्मचारी के लिए 1.33 लाख डॉलर (करीब 95 लाख रुपये) मुआवजा देने का फैसला किया है।
यह विवाद पहली बार 2007 में सामने आया जब सोल के दक्षिण में स्थित सुवोन में सैमसंग की सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैक्ट्रियों के कर्मचारियों और उनके परिवार ने आरोप लगाया कि काम करने के दौरान उन्हें कई तरह के कैंसर हो गए, जिससे कई की मौत हो गई। हालांकि कई पीड़ितों ने सैमसंग की माफी को नाकाफी बताया है। अपनी बेटी को खोने वाले हवांग सैंग-गीन ने कहा कि हम इस माफी को स्वीकार नहीं करेंगे।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन और चिप बनाने वाली कंपनी है। यह सैमसंग ग्रुप की फ्लैगशिप सब्सिडिअरी है। दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था में सैमसंग का दबदबा जगजाहिर है। दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और इसमें सैमसंग की प्रमुख भूमिका रही है।