बांग्लादेश जूनियर अंतरराष्ट्रीय सीरीज: मेसनाम और तृषा पुरुष और महिला एकल के फाइनल में पहुंचे

बांग्लादेश जूनियर अंतरराष्ट्रीय सीरीज: मेसनाम और तृषा पुरुष और महिला एकल के फाइनल में पहुंचे

मुंबई
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेसनाम मेराबा लुवांग और तृषा जॉली ने शनिवार को यहां बांग्लादेश जूनियर अंतरराष्ट्रीय सीरीज में क्रमश: पुरुष और महिला एकल फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीय मेराबा ने चौथे वरीय मलयेशिया के एम फाजरिक मोहम्मद राजिफ को 21-17 14-21 21-14 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी, जहां उनका सामना मलयेशिया के केन योन ओंग से होगा। केन योन ओंग ने भारत कके विकास प्रभु को दूसरे सेमीफाइनल में 21-9 21-10 से पराजित किया।

महिला एकल में शीर्ष वरीय तृषा हमवतन अद्या पराशर को 21-10 21-18 से मात देकर फाइनल में पहुंची। आर विकास प्रभु और अरूण कार्तिक के की पुरुष युगल जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।