मिर्जापुर में जुलूस में पथराव के बाद तनाव, पुलिस बल तैनात

मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जुलूस के दौरान दो सम्प्रदायों के बीच जमकर पथराव हुआ। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद तनाव को देखते हुए इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
विहिप के कार्यकर्ता जुलूस निकाल रहे थे। इस बीच किसी असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंक दिया। देखते ही देखते दोनों सम्प्रदाय के बीच पथराव शुरु हो गया। इस बीच विहिप ने शहर में बुधवार को बाराबफाद का जुलूस न निकलने देने की घोषणा कर दी। घटना के बाद प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटना के बाद कई थानों की पुलिस इलाके में लगा दी है।
विहिप के अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने कहा कि किसी भी स्थिति में कल बारावफात पर जुलूस नहीं निकलने दिया जाएगा। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष बालेन्दु त्रिपाठी ने दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।