मेरे पिता जिंदा हैं, आयुर्वेदिक पद्धति से किया जा रहा है उनका इलाज: IPS राजेंद्र मिश्रा

मेरे पिता जिंदा हैं, आयुर्वेदिक पद्धति से किया जा रहा है उनका इलाज: IPS राजेंद्र मिश्रा

भोपाल

भोपाल में सीनियर आईपीएएस अफसर ADG राजेन्द्र कुमार मिश्रा अपने पिता की लाश एक महीने से घर में रखे हुए हैं. वो पिता को ज़िंदा करने के लिए तंत्र-मंत्र करवा रहे हैं. एमपी में आने के बाद पुलिस मुख्यालय हरक़त में आ गया है. डीजीपी वी के सिंह ने हाईलेवल टीम बना दी है. ये टीम पूरे मामले की जांच करेगी. हालांकि एडीजी राजेंद्र कुमार का कहना है कि उनके पिता अभी जिंदा है और आयुर्वेदिक पद्धति से उनका इलाज चल रहा है. उनका कहना है कि उनके पिता को एतिहातन ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा हुआ है.

पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और डीजीपी वीके सिंह ने एडीजी रैंक के अधिकारियों की टीम को मामले की जांच सौंपी है. मानव अधिकार आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने डीजीपी वीके सिंह से तीन दिन में मामले की रिपोर्ट मांगी है. वहीं अभी तक राजेंद्र कुमार मिश्रा निजी अस्पताल के डेथ सर्टिफिकेट की बात को मानने के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने अपना स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि उनके पिता का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति के चल रहा है. आईपीएस राजेंद्र का कहना है कि उसके पिता की मौत के बारे में भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल का क्या वर्जन हैं उन्हें नहीं मालूम, लेकिन नाड़ी वैद्य उनके पिता का इलाज कर रहे हैं और उनके पिता रेस्पांस भी कर रहे हैं. आईपीएस राजेंद्र का कहना है कि उनके पिता कब तक ठीक होंगे यह कुछ कहा नहीं जा सकता.

मामले में जिस अस्पताल में आईपीएस राजेंद्र कुमार मिश्रा के पिता का इलाज हुआ था, उसके डॉक्टर अश्विनी मल्होत्रा का कहना है कि उनके पिता की मौत इलादज के दौरान हो चुका है. डीजीपी को बनाई टीम जरूर मिश्रा के घर पहुंची थी, लेकिन मीडिया का जमावड़ा देखकर वापस लौट गई. मिश्रा पर आरोप है कि डेथ सर्टिफिकेट के बाद भी वे अपने पिता के शव को घर में रखकर आयुर्वेदिक पद्धति से उनका इलाज करवा रहे हैं.