नया निज़ाम आते ही पुलिस हुई सख़्त, सट्टा किंग को जेल पहुंचाया
भोपाल
नये सीएम कमलनाथ प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर PHQ में नाराज़गी जता चुके हैं. इसी का असर है कि प्रदेश में सरकार बदलते ही पुलिस एक्शन में आ गयी है. उसने राजधानी में सट्टा किंग को जेल में डाल दिया.
पुलिस ने जुआरियों के ख़िलाफ कार्रवाई कर संदेश दे दिया है कि अब वो सख़्ती के मोड में आ गयी है. जुआ सटटा और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए.
बस उसके बाद भोपाल पुलिस एक्शन में आ गयी. उसने ताबड़तोड़ तरीके से भोपाल में एक दर्जन अड्डों पर छापा मारा. इसी रेड में ऐशबाग इलाके का सटटा किंग बाबू मस्तान उसके हाथ लग गया. उसके साथ करीब एक दर्जन जुआरियों को अलग-अलग अड्डों से पकड़ा गया.
बाबू मस्तान की पत्नी मर्सरत मस्तान बीजेपी पार्षद है और मस्तान दंपति नरेला विधायक विश्वास सांरग के करीबी भी माने जाते हैं. ऐशबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कई जगहों पर छापा मारा था. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपीयों पर जुआ सटटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उसका अभियान जारी है.