ये है वो मकान जिसके लिए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दिन भर काटा बवाल

ये है वो मकान जिसके लिए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दिन भर काटा बवाल

इंदौर
इंदौर में एक पुराने और जर्जर मकान के लिए इतना बवाल मच गया कि वो सुर्खियां बन गई. इस जर्जर मकान की पहचान कर उसे ढहाया जाना है. लेकिन इसे लेकर इतना हंगामा खड़ा कर दिया गया कि नगर निगम की टीम अपना काम नहीं कर पायी. जिस मकान को लेकर ये फसाद हुआ वो बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के निर्वाचन क्षेत्र में है. ये उन 26 मकानों में शामिल है जिन्हें नगर निगम ने जर्जर माना है और सबको ढहाया जाना है.

इंदौर में बारिश से पहले जर्जर मकानों को गिराने की मुहिम शुरू हो रही है. इंदौर नगर निगम ने 26 मकान अति खतरनाक चिन्हित किए हैं. इनमें से 8 जर्जर मकान तोड़े जा चुके हैं. आज नगर निगम का अमला संजय पटेल का मकान तोड़ने पहुंचा था. ये उनके पिता दौलतराम का पुश्तैनी मकान है. 10 जून को नगर निगम ने इसे अति खतरनाक घोषित किया था. 14 जून को उन्हें मकान खाली करने का नोटिस दे दिया गया था.

मकान जर्जर होने की सूचना मकान मालिक को नोटिस के ज़रिए दी गयी थी और उनसे तत्काल मकान aखाली करने के लिए कहा गया था. अति खतरनाक मकान ढहाए जा रहे हैं ताकि बारिश में ये कहीं गिर ना जाएं और जान-माल का नुक़सान ना हो जाए.

इंदौर के गंजी कंपाउंड इलाके में जर्जर मकान तोड़ने गए नगर निगम अफसर पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट बैट से हमला बोल दिया था. उन्होंने सरेआम अफसर को बैट से पीटा. पुलिस और नगर निगम अमले से झूमाझटकी और तीखी बहस की. उनके समर्थकों ने जेसीबी मशीन में भी जमकर तोड़फोड़ की थी. बाद में बलवा और सरकारी काम में बाधा का केस दर्ज कर आकाश विजयवर्गीय को गिरफ़्तार कर लिया गया.