रमाण पत्र या कार्ड के लिए राशि लेना गंभीर अपराध
खरगौन
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को विभागों से प्रमाण पत्र या कार्ड वितरित किए जाने है। जिले के भीकनगांव और नगर पालिका खरगोन में ऐसे मामले सामने आए है कि सायबर कैफे वाले राशि लेकर हितग्राहियों को कार्ड प्रदान कर रहे है। यह गंभीर मामला है, इस पर त्वरित कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही सभी जनपद और नगर पालिका तुरंत अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड प्राथमिकता से बदल दें। कलेक्टर श्री शशि भूषण सिंह ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भीकनगांव सीईओ और नगर पालिका खरगोन को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सतीश कुमार, कसरावद एसडीएम श्रीमती नेहा शिवहरे, भीकनगांव एसडीएम श्री एसपी मंडराह एवं अन्य विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
मंगलवार को जिले की सभी जनपदों में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को सरल बिजली योजना और मुख्यमंत्री बिल माफी योजना के तहत हितलाभ दिया जाएगा। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि हितग्राहियों को व्यवस्थित रूप से प्रमाण पत्र बांटे जाए। साथ ही जिन लोगों का पंजीयन नहीं हो पाया है, उन्हें पुनः पंजीयन कराने के लिए भी कहा जाएं। जनपदों में आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से आवेदन भी प्राप्त करें। एमपीईबी के अधीक्षक यंत्री श्री अब्दुल हुसैन शेख ने बताया कि संबल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को दोनों योजनाओं में 40-40 हजार हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनिल सोलंकी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुपोषण पर अब तो बताओं क्या कार्य योजना है? कम वजन के बच्चे जितने भी है, उनकी विभागों को सूची सौंपे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह सूची स्वास्थ्य, जनपद, खाद्य और उद्यानिकी विभाग को सुपुर्द करे। इसके पश्चात मॉनीटरिंग भी करते रहे। स्वास्थ्य विभाग ऐसे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और एनआरसी केंद्रों पर पहुंचाने का काम करेगा। जनपद द्वारा उन परिवारों को स्व सहायता समुहों में शामिल करने के लिए उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायता करेगा। वहीं खाद्य विभाग सुनिश्चित करे कि इन परिवारों को अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन प्रदान करें। साथ ही उद्यानिकी विभाग इन परिवारों को सब्जी तरकारी लगाने के लिए आर्थिक सहयोग कर प्रेरित करे।