राहुल गांधी का देश के किसानों को सलाम, बोले-आप हो तो हम हैं

राहुल गांधी का देश के किसानों को सलाम, बोले-आप हो तो हम हैं

नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को वादा किया कि वह किसानों का भविष्य सुरक्षित करनके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने किसान दिवस के मौके पर देश के अन्नदाताओं को सलाम किया। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 23 दिसंबर को साल किसान दिवस मनाया जाता है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, हमारे किसानों के आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए मैं वो हर कोशिश करने वाला हूं, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित बने। यह सिर्फ वादा नहीं, मेरा कर्तव्य भी है। किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम! आप हो तो हम हैं।
कांग्रेस ने भी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट साझा किया, जिसे  ‘सूट-बूट की सरकार’ शीर्षक दिया गया है। इसमें लिखा गया कि मौजूदा केंद्र सरकार ने किसानों के एक रुपये का भी कर्ज माफ नहीं किया है। जबकि उद्योगपतियों को लाखों करोड़ रुपये की राहत दी है। 
एक और ट्वीट में पार्टी ने लिखा है, कर्ज माफी किसानों की बेहतरी के लिए हमारी प्रतिबद्धता का पहला कदम है।  किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने की दिशा में हम जुटे हैं। अब हमारा किसान किसी का मोहताज नहीं होगा। इसके साथ भारत के मानचित्र वाली एक  तस्वीर साझा की गई है, जिसमें कांग्रेस की सरकार वाले पांच राज्यों में  किसानों की ऋण माफी के आंकड़े साझा किए गए हैं। इसके अनुसार, कांग्रेस  सरकार ने पंजाब में किसानों का 3,586 करोड़ रुपये का, राजस्थान में 18,000  करोड़ रुपये का, कनार्टक में 34,000 करोड़ रुपये का और छत्तीसगढ़ में 6,100  करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है। मध्य प्रदेश में दो लाख रुपये तक का  फसली ऋण माफ किया गया है। 
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी की सरकार बनने के बाद इसकी घोषणा कर दी है।