लोकसभा चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस और बसपा के बीच होगा सीटों का बटवारा!

लोकसभा चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस और बसपा के बीच होगा सीटों का बटवारा!

रायपुर
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर छत्तीसगढ़ में गठबंधन ने अपनी तैयारियो को तेज कर दिया है. प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपनी रणनीति बनाकर ताल ठोकने की तैयारी में पार्टी जुट गई है. गठबंधन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में मिली सफलता से काफी उत्साहित भी है. विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. घटक दल बसपा में इसके लिए कवायद हो गई है.

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम का कहना है कि बसपा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती की हरी झंड़ी मिलने की बस देरी है. इसके बाद बसपा सूबे में जोगी कांग्रेस और बसपा के बीच में सीटों का बटवारा होगा.

विधानसभा चुनाव 2018 में गठबंधन को 90 सीटों में से 7 सीटें मिली है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पार्टियों के बीच तीसरे दल के रुप में गठबंधन को पहचान मिली है. अब इसी पहचान और संख्या के बल पर लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी में है. गठबंधन दल नेता केशव चंद्रा का कहना है कि जोगी कांग्रेस और बसपा के बीच का गठबंधन लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा. दोनों दल मिलकर सूबे की सभी 11 लोकसभा सीटों पर दमदारी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.