छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की बैठक कल, सभी प्रत्याशी होंगे शामिल, दे सकते हैं अपना - अपना रिपोर्ट कार्ड
रायपुर
विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस की बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक में सभी 90 प्रत्याशियों को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही खबर यह भी है कि इस बैठक में सभी 90 प्रत्याशी अपने -अपने सीट की रिपोर्ट भी दे सकते हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में मतदान संपन्न हो गया है। यहां दो चरणों में मतदान किया गया था। पहले चरण में 18 सीटों पर और दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं परिणाम 11 दिसंबर में घोषित किया जाएगा।