लोकायुक्त की कार्रवाई, उपयंत्री दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

डिंडौरी
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में उपयंत्री लोकयुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है| जिले के समनापुर जनपद पंचायत अतरिया क्षेत्र में पदस्थ उपयंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है|
जानकारी के अनुसार उपयंत्री राजाराम पटेल को मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है| फरियादी अमर सिंह पिता अमारू सिंह धुर्वे निवासी अतरिया की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है| शिकायत में कहा गया था कि उपयंत्री रंगमंच के अंतिम मूल्यांकन के एवज में दस हजार रुपये की मांग कर रहा था| शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर कार्रवाई की|
उपयंत्री राजाराम पटेल रिश्वत की राशि 10000 रुपए लेते हुए अपने घर में ही पकड़ा गया| लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसपी दिलीप धरवाडे, निरीक्षक ऑसकर किनडो, सब इंस्पेक्टर नरेश बहरा, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान व राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे|