उपेंद्र धाकड़ के बाद अब ABVP के दो और पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

उपेंद्र धाकड़ के बाद अब ABVP के दो और पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

जबलपुर 
हाल ही में जबलपुर में, एबीवीपी के पदाधिकारी उपेन्द्र धाकड़ पर एक योग शिक्षिका के साथ रेप की एफआईआर दर्ज की गई थी और अब, संगठन के दो और पदाधिकारियों पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं| जबलपुर में एबीवीपी की एक कार्यकर्ता ने संगठन के दो पदाधिकारियों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं| 

पीड़ित युवती ने आज एनएसयूआई के साथ मिलकर जबलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रैंस की| .. युवती ने एबीवीपी के दो पदाधिकारियों अंकित नेमा और शुभम कौरव पर उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने के आरोप लगाए हैं| युवती ने एक पदाधिकारी शुभम कौरव से अपनी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की है जिसमें शुभम कौरव युवती को पैसे देने के बदले उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा है| हांलांकि एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन पीड़ित युवती ने इस कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर एबीवीपी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है|

युवती का कहना है कि एबीवीपी के पदाधिकारी अंकित नेमा और शुभम कौरव ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पास करवाने की बात कहकर उससे संपर्क किया था| युवती के मुताबिक जब उसने पदाधिकारियों से कुछ पैसे उधार मांगे तो उन्होने इसके एवज में शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर दी और इसके लिए उस पर दबाव बनाना शुरु कर दिया| . युवती के मुताबिक एबीवीपी संगठन में उसकी शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई| अब युवती ने एबीवीपी के दोनों ही पदाधिकारियों पर पुलिस कार्रवाई की मांग की है| 

इधर पीड़ित युवती के साथ प्रेस कॉन्फ्रैंस करते हुए एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि अगर 2 दिनों में एबीवीपी के आरोपी पदाधिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो एनएसयूआई प्रदेशभर के कॉलेज बंद करवाएगी और कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी|एनएसयूआई ने एबीवीपी पदाधिकारियों पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर एबीवीपी संगठन को ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग की है|