विंबलडन: युकी भांबरी पहले दौर में हारकर बाहर
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/yuki.jpg)
लंदन
भारत के युकी भांबरी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और अपने से कम रैंकिंग के इटली के खिलाड़ी थामस फैबियानो से हारकर विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के पुरूष एकल में पहले दौर से बाहर हो गए। विश्व में 85वीं रैकिंग के भांबरी ने पहला सेट जीता लेकिन इसके बाद वह 133वीं रैंकिंग के फैबियानो को रोकने में नाकाम रहे और 6-2, 3-6, 3-6, 2-6 से हार गए। यह मैच दो घंटे 38 मिनट तक चला। भांबरी ने पहला सेट जीतकर सकारात्मक शुरुआत की लेकिन इसके बाद वह लय हासिल करने के लिए जूझते हुए नजर आए, जिसका इतालवी खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया। भांबरी की हार से भारत की पुरुष एकल में चुनौती भी समाप्त हो गई। रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन दोनों ही मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।