वॉशिंगटन सुंदर को बताया खुद से बेहतर खिलाड़ी: रवि शास्त्री
नई दिल्ली
भारतीय कोच ने सुंदर को खुद से बेहतर खिलाड़ी बताते हुए उनको अपने राज्य के लिए टॉप ऑर्डर में खेलने की सलाह दी है। वॉशिंगटन सुंदर ने चौथे मुकाबले में पहले ऋषभ पंत और फिर अक्षर पटेल के साथ लगातार शतकीय साझेदारी निभाई थी, जिसके चलते टीम इंडिया पहली पारी में 160 रनों की बढ़त लेने में सफल रही थी। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 96 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की है।
टीम इंडिया के हेड कोच से वॉशिंगटन सुंदर को लेकर पूछा गया कि क्या आपको उनमें अपनी छवि दिखाई देती है? इस पर रवि शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि वॉशी ( वॉशिंगटन सुंदर) में मेरी तुलना में ज्यादा नैसर्गिक प्रतिभा है। उसमें काबिलियत है और वह काफी आगे जा सकता है। अगर वह अपनी गेंदबाजी (टेस्ट में) पर ध्यान दे तो भारत के पास विदेशी परिस्थितियों के लिये छठे नंबर पर बहुत अच्छा खिलाड़ी हो सकता है। ऐसा खिलाड़ी जो आपको 50, 60 और 70 के करीब रन बनाकर दे दे और फिर आपके लिए 20 ओवर गेंदबाजी करे और दो से तीन विकेट भी चटका सके। (1980 के पूरे दशक के दौरान) यह विदेशों में मेरा काम हुआ करता था और मुझे लगता है कि वह इसे आसानी से कर सकता है।'
रवि शास्त्री ने वॉशिंगटन सुंदर को सुझाव देते हुए कहा कि उनको तमिलनाडु के लिए सभी फॉर्मेट में टॉप चार में बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से, उसे अपने राज्य के लिए टॉप चार स्थान में बल्लेबाजी करनी चाहिए। इसके बारे में कोई सवाल ही नहीं है। मैं तमिलनाडु के चयनकर्ताओं या डीके (कप्तान दिनेश कार्तिक) से इस बारे में बात करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि उसे टॉप चार स्थान में बल्लेबाजी करनी चाहिए।' शास्त्री ने सुंदर की 96 रनों की पारी को चेन्नई में खेली गई 85 रनों की इनिंग से ज्यादा खास बताया। उन्होंने कहा कि 96 रनों की पारी ज्यादा बेहतर थी क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का स्थान दांव पर था।

bhavtarini.com@gmail.com

