आईएसएल: नार्थईस्ट के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगा दिल्ली डायनामोस
नयी दिल्ली
अब तक अपेक्षित प्रदर्शन करने में नाकाम रही दिल्ली डायनामोस की टीम मंगलवार को यहां नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच से अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। इस मैच से पहले हालांकि दोनों टीमों के कोच के बीच शाब्दिक जंग चर्चा का विषय बन गयी है लेकिन दिल्ली को इससे अपना ध्यान हटाकर मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। दिल्ली की टीम इस समय 10 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है। उसके खाते में तीन अंक हैं। वह अब तक पांच मैच खेल चुकी है और उसे अपनी पहली जीत की दरकार है।
दिल्ली की इस स्थिति को देखते हुए ही नार्थईस्ट यूनाइटेड के कोच एल्को स्कोटोरी ने कटाक्ष किया कि अगर वह दिल्ली के कोच होते तो वह उसे लीग में शीर्ष तीन में स्थान दिला देते। दिल्ली के कोच जोसेफ गोम्बाउ ने हालांकि पलटवार करने में देर नहीं लगायी। स्काटोरी ने कहा कि यह काफी कठिन मैच होने वाला है। दिल्ली की टीम काफी अच्छी है लेकिन अभी इसका जो हाल है, उससे मैं हैरान हूं। मैं तो इतना कह सकता हूं कि अगर मैं मेरे पास यह टीम होती तो मैं इसे शीर्ष तीन में बनाए रखता। स्काटोरी ने नार्थईस्ट के साथ अब तक काफी अच्छा काम किया है। इस टीम ने चार मैचों से आठ अंक बटोरे हैं। उसे दो जीत मिली है जबकि उसके खाते में दो ड्रॉ हैं। यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उनकी टिप्पणी हालांकि दिल्ली के कोच गोम्बोउ को पसंद नहीं आयी और उन्होंने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया दी।
गोम्बोउ ने कहा कि नार्थईस्ट के कोच को अपनी टीम पर ध्यान देना चाहिए, न कि मेरी टीम पर। उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। नार्थईस्ट के पास शानदार संयोजन है। स्टार स्ट्राइकर बार्थोलोमेव ओग्बेचे और मिडफील्डर फेडेरिको गालेगो की जोड़ी नार्थईस्ट की इस शानदार शुरुआत की जिम्मेदार है। ओग्बेचे ने अभी तक पांच गोल किए हैं। इन दोनों को संभालना दिल्ली के लिए कड़ी चुनौती होगी। रोवलिन बोर्जेस और जोस लियूडो की जोड़ी मध्यपंक्ति में काफी प्रभावी रही है, लेकिन इनके लिए ंिचता का विषय सेंट्रल डिफेंडर मिस्लाव कोर्मोस्की का न होना है जो जमेशदपुर एफसी के खिलाफ मिले लाल कार्ड के कारण टीम में नहीं खेल रहे हैं। दिल्ली की अग्रिम पंक्ति ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है। वह कोर्मोस्की की अनुपस्थिति का फायदा उठाना चाहेगा।