शराब पीने के दौरान दोस्त झगड़े, चली गोली एक की मौत

ग्वालियर
शहर के जती की लाइन स्थित शराब गोदाम के पास दिन में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक रवि चौहान और दीपक गुर्जर आपस में दोस्त थे यह भी पता चला है कि दोनों अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। दीपक के पास लोडेड  कट्टा था। शराब पीने के दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गोली चल गई। हत्या का आरोप रवि के दोस्त दीपक पर लगा है जो मौके से फरार हो गया। परिवार के लोगों के मुताबिक रवि को कुछ युवक घर से बुलाकर ले गए थे । उन्होंने उसे शराब पिलाई बाद में गोली मार दी। गोली सीने में लगी जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में  फिलहाल मुख्य संदेही दीपक गुर्जर की तलाश की जा रही है ।

दीपक का आपराधिक रिकॉर्ड भी बताया गया है। रवि के रिकॉर्ड के बारे में पुलिस को फिलहाल जानकारी नहीं है। चर्चा है कि यह दोनों किसी को सबक सिखाने की नियत से शराब गोदाम के पीछे इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान झगड़े के बीच गोली चल गई। अब यह गोली जानबूझकर चलाई गई अथवा कट्टे को लोड करते समय चली। यह साफ नहीं हो सका है। रवि  की लाश को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भिजवाया गयाहै। दीपक गुर्जर के पकड़ में आने के बाद ही मामले से मामले का खुलासा हो सकेगा।