शस्त्र जमा करने नहीं पंहुचे लोग, कलेक्टर ने दिए FIR के आदेश

शस्त्र जमा करने नहीं पंहुचे लोग, कलेक्टर ने दिए FIR के आदेश

उज्जैन
मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही उज्जैन के कलेक्टर ने शस्त्र सम्बन्धित आदेश जारी किया था जिसके अंतर्गत सभी लाइसेंसी शस्त्र चुनाव तक थाने में जमा कराने होंगे. इसके बावजूद भी लोगों ने शस्त्र जमा नहीं कराए तो उज्जैन के कलेक्टर ने सभी के खिलाफ FIR के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बाद थाने पर शस्त्र जमा करने वालो की भीड़ लग गई.

दरअसल, विधान सभा चुनाव को लेकर उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह काफी सख्त नजर आ रहे हैं. और वे नियमों का पालन बड़े ही सख्ती से करवा रहे हैं. विधान सभा चुनाव को लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी किया था कि तय सीमा के अन्दर सभी लाइसेंसी शस्त्र जिनके पास हैं, वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जमा कराए लेकिन समय बीत जाने के बाद भी कई लोगों ने शस्त्र जमा नहीं कराए हैं.

इसके बाद कलेक्टर ने उन सभी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दे दिए जो समय बीत जाने के बावजूद भी अपने-अपने शस्त्र जमा करने नहीं आए. जैसे ही इस बात की जानकरी उन लोगों तक पंहुची तो कई थानों में भीड़ लग गई. शस्त्र जमा करने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ माधव नगर थाना, जीवाजी गंज थाना, कोतवाली थाना सहित नील गंगा थाने शामिल हैं.