शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 35805 और निफ्टी 10786 पर खुला
नई दिल्ली
आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 44.18 अंक यानि 0.12 प्रतिशत गिरकर 35,805.98 पर और निफ्टी 14.45 अंक यानि 0.13 प्रतिशत गिरकर 10,786.25पर खुला। अमेरिका-चीन के व्यापारिक रिश्तों में बेहतरी की उम्मीद एवं फेडरल रिजर्व के नरम रुख से बने सकारात्मक वैश्विक संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 35,850 अंक पर बंद हुआ।
घरेलू बाजारों में नकदी के हालात सुधरने और आने वाले दिनों में कंपनियों के तिमाही परिणाम बेहतर आने की उम्मीद में निवेशकों की धारणा को बल मिला। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स तेजी के रुख के साथ खुला और दिन में कारोबार के समय 36,076.95 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद मुनाफा वसूली चलने और यूरोपीय बाजारों के कमजोर रुख के चलते अंतत: 155.06 अंक यानी 0.43 प्रतिशत चढ़कर 35,850.16 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 181 अंक चढ़कर बंद हुआ था।