श्रीकांत वाघ ने दस विकेट लेने से करियर को मिलेगी नयी दिशा

मुंबई 
इंग्लिश लीग क्रिकेट में सभी दस विकेट लेने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज श्रीकांत वाघ ने कहा कि इस विशिष्ट उपलब्धि से उनके करियर को नयी दिशा मिलेगी। वाघ ने स्टोक्सले क्रिकेट क्लब की तरफ से मिडिलसबोरोग के खिलाफ 11.4 ओवर में 39 रन देकर सभी दस विकेट लिये। वाघ ने कहा कि मुझे सभी दस विकेट लेने की उम्मीद नहीं थी। आपरेशन के कारण पिछले साल बाहर रहने के बाद मैं वापसी पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मैं आगे इससे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं। पिछले साल रणजी ट्राफी के एक मैच से पहले अभ्यास के दौरान वाघ का बायां घुटना चोटिल हो गया था। उन्हें उम्मीद है कि इस उपलब्धि के बाद उन्हें जबर्दस्त वापसी करने में मदद मिलेगी।