संबल योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक योजना है : श्री बाथम
शिवपुरी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं बीपीएल परिवारों के लिए सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम का शुभारंभ आज भोपाल में किया। इसके साथ शिवपुरी जिले में भी उक्त योजनाओं का जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ कर सरल समाधान रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला मुख्यालय पर स्थित मानस भवन शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजू बाथम ने योजनाओं का शुभारंभ कर उपभोक्ताओं को लाभांवित किया। जिला मुख्यालय सहित पोहरी, कोलारस, करैरा, पिछोर में भी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इन योजनाओं के तहत जिले के लगभग 6 हजार उपभोक्ता लाभांवित किए गए।
मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजू बाथम ने जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों के लिए ऐसी अनेको जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। जो देश के किसी अन्य राज्यों में नहीं है। इन योजनाओं का लाभ प्रदेश वासियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के हित में एक ऐतिहासिक योजना है। श्री बाथम ने कहा कि बिजली बिल माफी योजना के तहत जून 2018 तक के बिजली बिल की राशि माफ की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी योजना में असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिक एवं बीपीएल उपभोक्ता पात्र होंगे। इन उपभोक्ताओं को अगस्त माह के बिल से योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत 30 जून की स्थिति में पूर्ण मूल बकाया एवं सरचार्ज राशि माफ होगी।
उन्होंने सरल बिजली बिल योजना की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 में पंजीकृत श्रमिक पात्र होंगे। इन उपभोक्ताओं को निःशुल्क विद्युत बिल कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को 200 रूपए से कम बिजली बिल आने पर वास्तविक बिल राशि का ही भुगतान करना होगा। ऐसे उपभोक्ता जो बिजली का उपयोग 1 हजार बॉट से अधिक संयोजित भार वाले है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उपभोक्ताओं को अगस्त माह के बिल से योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।
कार्यक्रम में विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक श्री एन.के.सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, उपमहाप्रबंधक श्री नितिन ठोगरे, सहायक यंत्री श्री संजीव पाण्डे सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता उपस्थित थे।
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं बीपीएल परिवारों के लिए सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम का शुभारंभ कार्यक्रम पोहरी जनपद पंचायत स्तर पर विधायक प्रहलाद भारती ने किया। इस मौके पर सर्वश्री विनोद जैन, हरी नारायण कुशवाह, हरिशंकर वर्मा, शिव शर्मा आदि उपस्थित थे। कोलारस में शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक श्री महेन्द्र सिंह यादव, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री सुरेन्द्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वश्री सुशील रघुवंशी, पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन, ओमप्रकाश खटीक, वीरेन्द्र रघुवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। करैरा शुभारंभ कार्यक्रम में श्री सुभाष जाटव, रामस्वरूप रावत एवं हरिशंकर परिहार तथा पिछोर शुभारंभ कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती बेवा बाई आदिवासी, सरपंच बृजभान लोधी, सरपंच जसबंत लोधी एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीगण उपस्थित थे।