सहायक यंत्री ने पड़ोसी की छत पर छिपाया बैग उसमे मिली ढेरो रजिस्ट्री

धार
लोकायुक्त पुलिस के छापे में करोड़ों की संपत्ति के मालिक निकले धार नगर पालिका के सहायक यंत्री देवेंद्र कुमार जैन का बड़ा बेटा राजदीप भी बड़ा 'शातिर' है। दरअसल शनिवार को छापे के दौरान उसने अपने घर में रखी दर्जनों रजिस्ट्रियों को एक बैग में भरकर पड़ोसी की छत पर छिपा दिया था, लेकिन बैग अधिकारियों की नजर से बच नहीं पाया। उसमें कई रजिस्ट्रियां मिली हैं। उधर लोकायुक्त पुलिस सोमवार को बैंकों को पत्र लिखकर जैन के खातों और लाकर की जानकारी मांगेगी। नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर जैन को हटाने की मांग भी की जाएगी।
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह जब टीम स्कीम-78 में देवेंद्र कुमार जैन के बड़े बेटे राजदीप के घर पहुंची तो उसने करीब आधे घंटे तक इंतजार करवाने के बाद दरवाजा खोला। इस दौरान राजदीप घर में मौजूद रजिस्ट्रियों को काले रंग के बैग में भरकर पड़ोसी की छत पर बनी लोहे की सीढ़ी पर रख आया था। टीम को पड़ोसी की छत पर एक बैग दिखाई दिया। जवान छह फीट ऊंची दीवार कूदकर बैग लेकर आए। उसमें कई रजिस्ट्रियां मिलीं। डीएसपी संतोष भदौरिया ने राजदीप से सख्ती से पूछताछ की तो उसने ऐसा करना कुबूल कर लिया। उसने टीम को देखकर प्रापर्टी के कागज छिपाने का प्रयास किया था।
आयकर विभाग को देंगे सूचना
राजदीप के यहां मिली कई रजिस्ट्रियों में स्वजन के अलावा कई लोगों के नाम हैं। लग रहा है कि जमीन में दूसरे नामों से भी निवेश हुआ है। इस बात की तस्दीक की जा रही है। आयकर विभाग से भी जानकारी मांगी जाएगी।