सिंपल सा थैंक यू रिश्तों में डालता है नई जान

सिंपल सा थैंक यू रिश्तों में डालता है नई जान

थैंक यू... ये शब्द वे हैं जिनके जरिए आप किसी व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इसका इस्तेमाल व्यक्ति अपनी प्रफेशनल या स्कूल व कॉलेज लाइफ में तो बहुत करता है लेकिन निजी जीवन में भी इन शब्दों को बोलने की आदत किसी भी रिश्ते में जान डाल सकती है।

पैरंट्स को थैंक यू पैरंट्स बच्चे के लिए क्या नहीं करते, लेकिन शायद ही कभी होता है कि उन्हें थैंक यू बोला जाता हो। बच्चे को अपने पैरंट्स को भी थैंक यू बोलना सिखाएं, ऐसा करने पर उसे न सिर्फ पैरंट्स द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कामों का एहसास होगा बल्कि माता-पिता के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा।

थैंक यू का ज्ञान आएगा काम बच्चे को अगर बचपन से ही थैंक यू बोलने की आदत डाली जाए तो बड़े होने पर उसका यह जेस्चर उसे नम्र स्वभाव का बनाने में मदद करेगा। साथ ही में उसे दूसरों की मेहनत या लगन को सम्मान से देखने का नजरिया भी देगा।

कपल के बीच थैंक यू कपल हमेशा ही एक-दूसरे के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसकी वैल्यू करना बंद कर दें। एक सिंपल सा थैंक यू आपके पार्टनर को महसूस करवाएगा कि उनके जरिए किए गए काम का आपके लिए कितना महत्व है।

दोस्तों के बीच थैंक यू दोस्तों के बीच अक्सर कहा जाता कि दोस्ती में क्या थैंक यू या सॉरी, लेकिन यह सिर्फ बोलने में ही अच्छा लगता है। अगर आपके दोस्त ने आपके लिए कुछ किया है तो उसे भला क्यों न थैंक यू बोला जाए। यकीन मानिए ये छोटे से शब्द आपकी दोस्ती में प्रेम के साथ ही सम्मान को भी बढ़ाएंगे।


थैंक यू का पॉजिटिव असर आप जिसे थैंक यू बोलते हैं उस पर इसका पॉजिटिव असर होता है। व्यक्ति को अगर एहसास हो कि उसके जरिए किए गए काम की वैल्यू की जा रही है तो यह उसका कॉन्फिडेंस बढ़ाने के साथ ही उसमें दूसरों की मदद करने की आदत को बढ़ावा देता है।