सेंसेक्स 373 अंकों की तेजी के साथ 35,354 पर हुआ बंद, एफएमसीजी में खूब हुई खरीदारी

सेंसेक्स 373 अंकों की तेजी के साथ 35,354 पर हुआ बंद, एफएमसीजी में खूब हुई खरीदारी

नई दिल्ली 
 सोमवार के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 373.06 अंकों की तेजी के साथ 35,354.08 पर बंद हुआ जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101.85 अंकों की तेजी के साथ 10,628 पर बंद हुआ है। निफ्टी में शुमार 50 शेयरों में से 34 हरे निशान में जबकि 16 लाल निशान पर बंद हुए हैं। वहीं अगर निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.25 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.22 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

एफएमसीजी में लिवाली तो मेटल-फार्मा में बिकवाली हावी: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो 1.06 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.18 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 2.36 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 1.37 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.32 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 1.31 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालटी में 0.35 फीसद की तेजी देखी गई।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स सुबह 137.07 अंकों की मजबूती के साथ 35118.09 पर जबकि निफ्टी 41.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,568.30 पर खुला था।

आईटी और मेटल में गिरावट: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सिर्फ आईटी और मेटल में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो 0.47 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.66 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.65 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.89 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.50 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.38 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी में 0.15 फीसद की तेजी दिख रही है।

वैश्विक बाजार का हाल: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में एशियाई शेयर बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.78 फीसद की बढ़त के साथ 21815 पर, चीन का शांघाई 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 2583 पर, हैंगसेंग 1.71 फीसद की बढ़त के साथ 26372 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.12 फीसद की बढ़त के साथ 2080 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.73 फीसद की गिरावट के साथ 24285 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.66 फीसद की गिरावट के साथ 2632 पर और नैस्डैक 0.48 फीसद की गिरावट के साथ 6938 पर बंद हुआ है।