स्कूल-कॉलेजों में भी 26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस

रायपुर
संविधान दिवस 26 नवम्बर को रायपुर संभाग की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, विद्यालयों, आश्रम छात्रावासों तथा निजी शैक्षणिक संस्थाओं में भारतीय संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी जाएगी। इस सिलसिले में रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री जी.आर.चुरेन्द्र ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है। परिपत्र में कहा गया है कि भारतीय संविधान 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था। प्राथमिक शालाओं से लेकर उच्चतर माध्यमिक शाला तथा महाविद्यालय के स्तर तक के विद्यार्थियों को संविधान की मूल भावना और उद्देश्य को समझाने की दृष्टि से संविधान दिवस पर इन संस्थानों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जा सकता है। 

सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रार्थना के समय अथवा अलग से कार्यक्रम तय कर प्रस्तावना पढ़ी जाए तथा संस्थाओं में द्वितीय पहर के बाद भारतीय संविधान पर केन्द्रित संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। परिपत्र में यह भी कहा गया है कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओें को संविधान के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी और नई पीढ़ी संविधान की मूल भावना के अनुरूप स्वयं को ढाल सकेगी। कमिश्नर ने भारतीय संविधान पर केन्द्रित कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी दिए हैं ।