स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 12 जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
बालोद
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सरदार पटेल मैदान में आयोजित स्ट्रेंथ लिफ्टिंग छग के करीब 12 अलग- अलग जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए. इस आयोजन में राज्य स्तर के आलावा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय इस आयोजन में जहां 16 साल के कम उम्र के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते दिखे तो वहीं 65 साल के कुछ बुजुर्गों ने भी अपना दम दिखाया.
बालोद जिले के सरदार पटेल मैदान में आयोजित इस स्ट्रेंथ लिफ्टिंग टूर्नामेंट में बैंकाक थाईलैंड जैसे जगहों पर खेल चुके कुछ अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी पहुंचे. यहां पहुंचे अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने कहा बालोद जिला छोटा जिला जरूर है लेकिन यहां पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है और इन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. यदि शासन से इन्हें कोच व जिम की सुविधाएं मुहैया कर दें तो इन्हें आगे आने में मदद मिलेगी, वहीं कुछ जूनियर खिलाड़ियों ने भी इस आयोजन को अपने लिए काफी महत्वपूर्ण माना, उन्होंने कहा कि इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के आने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला जिन्होंने उनके आगे बढ़ने में भी काफी मदद करने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के 12 से 15 जिलों के अनुभवी खिलाड़ी पहुंचे है और इस आयोजन का मकसद यही है की यहां के बच्चों को इसका लाभ मिल सके.