हेड कांस्टेबल ने किया कुछ ऐसा काम कि ले रहे हैं सभी नाम

गरियाबंद
ऐसा बहुत कम होता है जब किसी पुलिसवाले की लोग सराहना करते हैं. कोई पुलिस वाले की खुले दिल से प्रशांसा करे तो निश्चित तौर पर उसमें कुछ ऐसा होता है जो उसे आम से खास बनाता है. ऐसा ही एक मामला गरियाबंद में सामने आया है. यहां के एक पुलिसकर्मी की लोग दिल से प्रशंसा कर रहे हैं. देवभोग थाना में तैनात हेड कांस्टेबल विजय मिश्रा ने अपने पांच माह के वेतन से मॉर्चरी के सामने अधूरे पड़े प्रतीक्षालय को बनवाकर स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया है.
देवभोग के लोग उनके इस नेक काम की सरहाना करते नहीं थक रहे हैं. प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल ) का कहना है कि जब किसी शव को मॉर्चरी में रखा जाता था तो उसके परिजन भी मार्चरी तक साथ आते थे, मगर पोस्टमार्टम तक उनके बैठने, रुकने और ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता था. अपने की मौत का दुख लिए भटकते लोगों को देखना अच्छा नहीं लगता था.
यह देखकर पीड़ा होती थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक भवन बनाने की बात की. इसके लिए पहले उन्होंने अपने घरवालों से सलाह की और फिर अपने उच्चाधिकारियों को बताकर प्रतीक्षालय भवन के निर्माण को पूरा कराया.