गांव चलो अभियान” 19 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होगा आयोजित

जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य भर में “गांव चलो अभियान” का आयोजन 19 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा और राज्य के सुदूर गांवों तक सरकार की योजनाओं, सेवाओं और जागरूकता गतिविधियों को पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार प्रत्येक पंचायत समिति के दो पंचायतों में गांव चलो अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य गांवों को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, जागरूक और सशक्त बनाना है। इसमें जनसहभागिता, सरकारी सेवाओं की सीधी पहुंच, और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों तक पहुँचाना प्रमुख रहेगा।
पंचायती राज मंत्री ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न सरकारी योजना हेतु आवेदन एवं स्वीकृतियां, स्वास्थ्य शिविर, लंबित यूडीआईडी कार्ड वितरण, पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, विधायक सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम तथा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (जैसे डांग मगरा मेवात इत्यादि) के तहत उपलब्ध राशि के माध्यम से स्कूल इत्यादि की मरम्मत हेतु स्वीकृतियां एवं कार्य, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों हेतु आवेदन, स्वीकृतियां एवं वितरण, दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत 10 हजार और गांव में बीपीएल परिवारों का सर्वे, बिजली तारों एवं खंभों इत्यादि में सुधार, बीज मिनी के वितरण, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण सहित आय, जाति प्रमाण पत्र को बनाना एवं वितरित करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।
दिलावर ने बताया कि यह अभियान राज्य सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है। इससे न सिर्फ राजस्व प्रकरण जल्दी हल होंगे, बल्कि सरकारी योजना का लाभ भी गांव गांव तक आसानी से पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अभियान की संपूर्ण क्रियान्विति एवं प्रभावी मॉनिटरिंग किए जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।