1 अगस्त से पासपोर्ट बनवाने नए नियम लागू होंगे
जबलपुर
पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या बढ़ी, तो डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीओपीएसके) में एक बार फिर से प्रतिदिन अपॉइंटमेंट की संख्या 80 कर दी गई है। हालांकि इसका फायदा आवेदकों को एक अगस्त से मिल पाएगा। कोविड की दूसरी लहर के समाप्त होने के बाद प्रतिदिन 60 अपॉइंटमेंट ही जारी किए जा रहे थे।
कोविड की दूसरी लहर के दौरान 60 अपॉइंटमेंट कर दिए गए थे प्रतिदिन
एक अगस्त से पासपोर्ट के लिए 80 अपॉइंटमेंट मिलेंगे
वेटिंग हुई कम, जल्द मिलेंगे अपॉइंटमेंट- जुलाई में प्रतिदिन 60 अपॉइंटमेंट जारी किए जा रहे थे, जिस कारण वेटिंग लम्बी हो रही थी। आवेदकों को अपॉइंटमेंट के लिए 20 से 25 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा था। स्थिति सम्भली, तो बढ़ा ग्राफ- दूसरे लॉकडाउन के बाद आवेदकों की संख्या न के बराबर हो गई थी। कोरोना के नए स्टे्रन के आने और दोबारा लॉकडाउन होने के बाद लोगों ने अपनी विदेश यात्राएं रद्द कर दी थीं। बाद में स्थिति सामान्य हुई, तो मुख्य डाकघर स्थित पीओपीएसके में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी।
यह है स्थिति
2020 मार्च में बंद कर दिया गया था पीओपीएसके
27 जुलाई 2020 से पीओपीएसके फिर से किया शुरू
40 अपॉइंटमेंट थे प्रतिदिन
01 माह तक की थी वेटिंग
80 अपॉइंटमेंट किए गए जनवरी में
08 दिन में मिल रहे थे अपॉइंटमेंट
26 अप्रेल से अपॉइंटमेंट
80 अपॉइंटमेंट थे प्रतिदिन
23 जुलाई तक 60 अपॉइंटमेंट हो गए प्रतिदिन
01 अगस्त से 80 अपॉइंटमेंट हो गए प्रतिदिन