जनसुनवाई में आये 100 आवेदक 

जनसुनवाई में आये 100 आवेदक 

जनसुनवाई में आये 100 आवेदक

कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याऐं

100-applicants-in-public-hearing
Syed Sikandar Ali
मण्डला - मंगलवार को कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में लोगों की समस्याऍ सुनी। जनसुनवाई में 100 आवेदकों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई। समस्याओं में प्रमुख रूप से विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, ट्राईसाईकिल, प्रधानमंत्री आवास की राशि आदि थी। जनसुनवाई में भूपत सिंह ने व्हीलचेयर से संबंधित आवेदन दिया। खमरिया निवासी शिवचरण भवेदी ने विकलांग पेंशन से संबंधित समस्या से कलेक्टर को अवगत किया। बकौरी निवासी उर्मिला चक्रवर्ती तथा तुलसा बाई ने जनसुनवाई में पहुंचकर विधवा पेंशन न मिलने की समस्या बताई। उक्त समस्याओं को निराकरण के लिए कलेक्टर श्री जटिया ने तत्काल आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को भेजा तथा उन्हें नियमानुसार जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आबादी भूमि का पट्टा, बिना अनुमति के टावर लगाने की शिकायत से संबंधित भी आवेदन आए। गांव में सड़क की समस्या तथा पीने के पानी की समस्या लेकर ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। शिकायतकर्ताओं ने बर्राटोला के समस्त कालोनी निवासी अवैध कब्जे पर रोक लगाने, गाजीपुर निवासी चंदूराम भवेदी ऋण माफी संबंधी, परसवाड़ा निवासी पंचम लाल यादव वृद्धापेंशन, कौरगांव निवासी उमाकांत कछवाहा ग्राम मंे सड़क निर्माण से संबंधित आदि समस्याऐं रखी। कलेक्टर ने इन शिकायतों को परीक्षण के पश्चात यथासंभव निराकरण करने का भरोसा दिया। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर एमके ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, एसीईओ श्री कोचर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।