100 दिनों से लापता एयर इंडिया की मैनेजर, 1 लाख इनाम की घोषणा

100 दिनों से लापता एयर इंडिया की मैनेजर, 1 लाख इनाम की घोषणा

नई दिल्ली

दिल्ली से लापता एयर इंडिया की एक महिला मैनेजर का तीन महीने से कोई सुराग नहीं मिला है. महिला का सुराग देने वालों को उनके बेटे ने 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इस बाबत दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में मामला दर्ज है. महिला का नाम सुलक्षणा नरूला है.

महिला के बेटे ने बताया कि उनकी मां लगभग 100 दिनों से पंडारा रोड स्थित अपने घर से लापता हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर को वह अपने इंजीनियर बेटे से कहकर गईं कि वो बाहर टहलने जा रही हैं, लेकिन 5 ही मिनट बाद जब बेटा मां को देखने गया तो वो नहीं मिली. इसके बाद वह घर नहीं लौटीं.

आखिरी बार महिला की तस्वीरें पंडारा रोड स्थित एक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं हैं. अब महिला के परिवार ने उनका पता बताने वाले को एक लाख के इनाम का भी ऐलान किया है. फिलहाल चाणक्यपुरी थाने की पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है, लेकिन साढ़े तीन महीने से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने की वजह से परिवार में चिंता है. लापता महिला के दूसरे बेटे डॉ. अनुराग नरूला ने कहा कि अगर कोई भी उनकी मां के बारे में जानकारी देता है तो उसे 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

यह अपनी तरह का दूसरा ऐसा वाकया है जब राजधानी पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित ने खुद ही पहल की है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में एक शख्स एक्सीडेंट में मारी गई अपनी बहन के बारे जानकारी पता करने के लिए दिल्ली की गलियों में पोस्टर लगा चुका है, ताकि उसे पता चल सके कि उसकी बहन की किन परिस्थितियों में मौत हुई.